पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर के
सरकार की तरफ से अभी एक बहुत बड़ा अपडेट
आया है। इस बार इस योजना के अंदर जो आपको
20वीं किस्त का पैसा दिया जाना था जो काफी
अभी डिले हुआ है। लेकिन अब फाइनल सरकार की
तरफ से अपडेट आ चुका है। इस योजना का जो
पैसा है जल्द ही आपके बैंक खाते के अंदर
आने वाला है। एक्चुअल डेट क्या है? कब
पैसे मिलेंगे? साथ ही में किन किसानों को
पैसे मिलेंगे? क्योंकि कई सारे इस बार ऐसे
किसान हैं जिनको इस योजना का बेनिफिट नहीं
भी मिलेगा? तो सारी इंफॉर्मेशन आपको मिलने
वाली है। तो अभी आप देखोगे कि पीएम किसान
सम्मान निधि योजना के अंदर इस बार जो
20वीं किस्त का पैसा दिया जाना है। इसको
लेकर के पीएम इवेंट जो पोर्टल है जब सरकार
की तरफ से कोई भी योजना का पैसा आपको दिया
जाता है खास करके पीएम किसान सम्मान निधि
योजना के अंदर तो उससे पहले एक इवेंट
ऑर्गेनाइज किया जाता है।
govmahiti
वह जो इवेंट है
उसका जो नोटिफिकेशन है अभी पोर्टल पर आ
चुका है। आप देखोगे कि पीएम मोदी की तरफ
से डिजिटल तरीके से जैसे कि हर बार बटन
दबा करके सरकार की तरफ से पैसे सेंड किए
जाते हैं। उसी तरीके से इस बार 20वीं
किस्त का जो पैसा है ये किसानों के खातों
के अंदर ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके अंदर
9.7 करोड़ जो पीएम किसान सम्मान निधि
योजना के बेनिफिशरी हैं इनको जो पैसा है
वह मिलने वाला है। हालांकि पोर्टल पर तो
11 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं।
लेकिन इन्हीं को जो पैसा है वह मिल पाएगा।
govmahiti
पैसा कब मिलेगा? तो इसकी भी डेट आप देख
सकते हो। 2 अगस्त 2025 को यह जो पैसे हैं
सुबह 11:00 बजे बटन दबा करके सरकार की तरफ
से ट्रांसफर किए जाएंगे और सेम डे आपके
खाते के अंदर आ जाएंगे। तो ये जो पैसे हैं
जैसे कि आपने देखा कि पोर्टल पर किसान
ज्यादा रजिस्टर्ड हैं। लेकिन इन्हीं
किसानों को बेनिफिट मिल पा रहे हैं। तो
इसमें कुछ रीजन हो सकते हैं। जैसे कि पीएम
किसान सम्मान निधि योजना के अंदर सरकार की
govmahiti
तरफ से कहा जाता है कि अपने जो कंप्लायंस
हैं उनको कंप्लीट कर लेना चाहिए। तो अगर
आपने नहीं कंप्लीट किए हैं तो हो सकता है
आप इससे वंचित भी हो सकते हो। हालांकि मैं
आगे दिखाऊंगा कि आपको कैसे चेक करना है कि
आपको पैसे मिलेंगे या नहीं मिलेंगे।
govmahiti
तो
अभी आपकी यह जो चिंता है वह खत्म हो चुकी
है। यह जो इवेंट हो रहा है यह उत्तर
प्रदेश के अंदर हो रहा है बनौली वाराणसी
के अंदर जहां से ही सरकार की तरफ से यह जो
पैसे हैं आपको ट्रांसफर किए जाएंगे।
govmahiti
इस
पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। तो
अगर आप इस इवेंट के अंदर पार्टिसिपेट करना
चाहते हो, आप देखना चाहते हो लाइव इसको तो
आप यहां पर अपना जो रजिस्ट्रेशन है वह कर
सकते हो जिसमें कि आपको नेम और मोबाइल
नंबर एंटर करना है तो आपका जो रजिस्ट्रेशन
है वह हो जाएगा। तो यहां पर अब आपकी ये जो
चिंताएं हैं खत्म हो गई हैं। क्या पीएम
किसान सम्मान निधि योजना के अंदर सरकार
पैसे नहीं दे रही तो क्या योजना बंद होने
वाली है? क्या आगे पैसे नहीं मिलेंगे? तो
देखो ऐसा नहीं है दोस्तों कुछ डिले हुए
हैं। लेकिन फाइनली सरकार ने यह जो है ऐलान
कर दिया है कि यह जो पैसा है 2 अगस्त को
आपके बैंक खाते के अंदर आ जाएगा। तो अब
आपको चिंताएं करने की जरूरत नहीं है और इस
योजना के अंदर अभी तक जो आपको साल के 6000
आपको दिए जाते हैं। हालांकि ऐसी संसद के
अंदर बातें चल रही हैं कि इस अमाउंट को भी
बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए। ₹10,000 इस
अमाउंट को किया जाए। हालांकि अभी ऐसा
अप्रूव नहीं हुआ है। लेकिन आने वाले दिनों
में ऐसा कहा जा सकता है कि ₹2000 का जो
अमाउंट है ये किसानों के लिए एक तरीके से
कम है और आज की महंगाई के दौर में इसको और
भी बढ़ाए जाने की जरूरत है।
govmahiti
अब आपको यह
दिखा देता हूं कि कैसे आपको चेक करना है
कि आपको एक्चुअल में इस योजना के बेनिफिट
मिलेंगे या नहीं मिलेंगे क्योंकि फायदा तो
तभी है जब सरकार की तरफ से हमें बेनिफिट
मिले। तो यह कैसे आप चेक कर सकते हो। तो
इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपना ब्राउज़र
ओपन करना है और यहां पर आपको सर्च करना है
पीएम किसान। तो हमारे सामने सरकार की जो
ऑफिशियल वेबसाइट है आ जाएगी। हम इसी पर आ
जाएंगे। अब यहां पर इस पेज में आप नीचे की
तरफ आओगे तो यहां पर फॉर्मर कॉर्नर का एक
सेक्शन दिखेगा। जहां पर एक ऑप्शन मिलेगा
नो योर स्टेटस का। इस ऑप्शन पे हम क्लिक
करेंगे। तो यहां पर पीएम किसान सम्मान
निधि योजना के अंदर जो भी फार्मर्स
रजिस्टर्ड हैं वो अपना जो स्टेटस है वो
चेक कर सकते हैं। जिसमें कि आप अपना
रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर एंटर करोगे।
govmahiti
जब
आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के
अंदर अप्लाई किया था तब आपको यह दिया जाता
है। तो अगर आपको याद नहीं है भूल चुके हो
बहुत सारे किसानों को मे बी याद नहीं होगा
तो इसके लिए यहां पर ऑप्शन मिलता है नो
योर रजिस्ट्रेशन नंबर का जिस पे अगर आप
क्लिक करोगे तो यहां पर आप अपना मोबाइल
नंबर के जरिए जो भी पीएम किसान पोर्टल पर
रजिस्टर्ड है उसके जरिए या फिर आधार नंबर
के जरिए आप अपना जो रजिस्ट्रेशन नंबर है
फाइंड कर सकते हो तो यहां पर जैसे कि हमने
आधार नंबर एंटर किया है। कैप्चा कोड दर्ज
करेंगे। गेट मोबाइल ओटीपी के टाइप पे
क्लिक करेंगे। एक ओटीपी आएगा। इसे हम दर्ज
करेंगे। तो यहां पर आप देखोगे कि हमारा जो
रजिस्ट्रेशन नंबर है वो यहां पर आ चुका
है।
govmahiti
इसे हमें नोट कर लेना है। अब यहां पर
स्टेटस को चेक करने के लिए उसी पेज पर आना
है और यह जो रजिस्ट्रेशन नंबर है हमें
दर्ज करना है कैप्चा कोड यहां पर सेम दर्ज
करना है। कुछ चीजें अगर कैपिटल के अंदर
हैं तो कैपिटल में सेम वैसे ही दर्ज करना
है और गेट ओटीपी की टैब पे क्लिक करना है।
govmahiti
तो यहां पर भी आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा
वेरिफिकेशन के लिए जिसे आपको यहां पर दर्ज
करना है और गेट डाटा के ऑप्शन पे क्लिक
करना है। तो इस तरीके से आप देखोगे कि
हमारे सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना
के अंदर किसान की जो कंप्लीट डिटेल है
यहां पर आ जाएंगे। जिसके अंदर आप नीचे की
तरफ आओगे तो यहां पर एलिजिबिलिटी स्टेटस
का एक सेक्शन मिलेगा। तो यहां पर मेन
इंफॉर्मेशन आपको देखने को मिल जाएंगे। तो
यहां पर आप देखोगे कि इस योजना के अंदर
आपका जो लैंड सीडिंग है उसका जो स्टेटस है
वो देखने को मिल जाएगा। यहां पर आप देखोगे
कि यस करके ग्रीन टिक लगा हुआ है। आधार
बैंक अकाउंट सीडिंग में यस लगा हुआ है।
govmahiti
ईकेवाईसी स्टेटस यहां पर भी यस लगा हुआ
है। तो यहां पर ये यस ही होना चाहिए। अगर
नो है तो ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि
योजना की जो इंस्टॉलमेंट है आपको नहीं
मिलेगी। क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसा कहा
गया था कि किसानों को ये जो बेनिफिट है
लेने के लिए इसके लिए उनको अपनी जो
केवाईसी है वो कंप्लीट जरूर कर लेनी है।
govmahiti
इसी के साथ में उनका जो लैंड सीडिंग है यह
भी यस होना चाहिए। ये जो लैंड सीडिंग है
कई बार ऐसा होता है कि एक ही गाटा संख्या
में जैसे कि दो भाई हैं वो अब अलग-अलग हो
चुके हैं लेकिन गाटा संख्या सेम ही तो ऐसे
में क्या होता है नो हो जाता है तो यहां
पर इसको आपको फिक्स कराने की जरूरत होती
है। हालांकि इसके बारे में मैंने सेपरेट
वीडियो बनाया है। तो यहां पर यह भी यस
होना चाहिए। इसी के साथ में आपका जो आधार
है वो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना
चाहिए। क्योंकि सरकार अब जो पैसे आपको
भेजती है वो आपके बैंक अकाउंट के अंदर
नहीं भेजती है। वो पैसे आपके आधार नंबर पर
सेंड किए जाते हैं और वो जो आधार कार्ड है
जिस भी बैंक अकाउंट से लिंक होता है उसके
अंदर ये जो पैसे हैं आ जाते हैं तो पैसे
पाने के लिए आपका जो आधार है वह भी लिंक
होना चाहिए।
govmahiti
अगर लिंक नहीं होगा तो यह जो
पैसे हैं सरकार के पास वापस भी चले जाते
हैं। तो इस तरीके से पोर्टल पर आ करके चेक
जरूर कर लेना है। जैसे कि मेरे केस में
सारे यहां पर ग्रीन टिक लगे हैं। तो ऐसे
में हमें यह जो बेनिफिट है मिल जाएंगे। तो
अभी जैसे कि सरकार की तरफ से 19 किश्तें
भेजी जा चुकी हैं। अभी दो तारीख आई नहीं
है। तो इस वजह से आप देखोगे कि यहां पर
अभी डिटेल नहीं दिख रही है। जैसे सरकार की
तरफ से 20वीं किस्त का जो पैसा है भेजा
जाएगा। तो यहां पर 20वीं किस्त का भी इसी
तरीके से ऑप्शन आएगा। जहां पर आपको यह
दिखेगा कि यह जो पैसा है सरकार की तरफ से
सेंड किया गया है या नहीं सेंड किया गया
है। सेंड किया गया है। तो किस खाते के
अंदर पैसा गया है वो आपको देखने को मिल
जाएगा। इसी के साथ में पेमेंट मोड किया
था। तो जैसे कि मैंने आपको बताया कि सरकार
की तरफ से आधार नंबर पर पैसे सेंड किए
जाते हैं। तो यहां पर आपको देखने को मिल
जाएगा। तो इस तरीके से पोर्टल पर आकर के
आप जान सकते हो कि पीएम किसान सम्मान निधि
योजना के अंदर कि आपको पैसा मिलेगा या
नहीं मिलेगा। कहीं आपके अकाउंट के अंदर
कोई इशू तो नहीं है क्योंकि सरकार ने
समय-समय पर हमेशा यह बोला है कि अपने
अकाउंट की आपको केवाईसी करके रखनी है और
इसी के साथ में आपका बैंक अकाउंट आपके
आधार से लिंक होना चाहिए। तो यहां पर आकर
के आप यह चेक कर सकते हो कि पीएम किसान
सम्मान निधि योजना के अंदर इस बार जो
इंस्टॉलमेंट आपको दी जानी है इसका पैसा
आपको मिलेगा या नहीं मिलेगा। जिन किसानों
को पैसा नहीं मिलेगा तो उनको यहां पर रेड
कलर से देखने को मिलेगा। तो ऐसे में आपके
अकाउंट के अंदर इशू है।
govmahiti
हालांकि सरकार की
तरफ से ऐसा कहा जाता है और ऐसा पास्ट के
अंदर हुआ भी है कि अगर आपके अकाउंट के
अंदर कोई भी इशू है तो जब भी इसको फिक्स
कर लेते हो तो आपके जो पैसे हैं नेक्स्ट
टाइम आपके पूरे के पूरे साथ में पैसे आ
जाते हैं। जैसे कि आपकी कोई इंस्टॉलमेंट
रुक गई और आपने जब अपने अकाउंट की केवाईसी
इन केस अगर केवाईसी पेंडिंग है या फिर
लैंड सीडिंग पेंडिंग है उसको जैसे ही
फिक्स किया तो उसके बाद में आपके पूरे के
पूरे पैसे एक साथ में आपको मिल जाते हैं।
तो इस तरीके से आकर के पोर्टल पर आप अपने
अकाउंट के बारे में इनेशन जान सकते हो।
बाकी इस बार जो 20वीं किस्त का पैसा है 2
अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे आपके बैंक
अकाउंट के अंदर आ जाएगा। तो कैसा लगा आज
का वीडियो मुझे कमेंट बॉक्स में लिख करके
जरूर बताना। चैनल पे नए हो तो सब्सक्राइब
कर लेना।
govmahiti