अगर आप एक आधार कार्ड होल्डर हो और आपको
अपने आधार कार्ड के अंदर कोई करेक्शन करने
की जरूरत है तो यह वीडियो आपके लिए होने
वाला है क्योंकि इस वीडियो के अंदर मैं
आपको एक ऐसी खबर देने वाला हूं जिससे आधार
से जुड़े हुए कई सारे काम आपके घर बैठे हो
जाएंगे। आपको आधार सेवा केंद्र अब जाने की
जरूरत नहीं है। जी हां दोस्तों, यूआईडीए
की तरफ से इसको लेकर के एक बहुत बड़ा
अपडेट आया है। इस वीडियो के अंदर आपको
सारी इंफॉर्मेशन मिलने वाली है। अगर आपको
अपने आधार कार्ड के अंदर अपने नेम के अंदर
कोई करेक्शन करना है, डेट ऑफ़ बर्थ आपको
चेंज करना है या फिर आपको अपना मोबाइल
नंबर अपडेट करना है, अपने एड्रेस के अंदर
कोई करेक्शन करना है, तो यह सारे करेक्शन
जो पहले पॉसिबल नहीं होते थे, आधार सेवा
केंद्र जाना पड़ता था, तो वह भी करेक्शन
आप घर बैठे कर पाओगे। सारी इंफॉर्मेशन
देने वाला हूं। सबसे पहले तो आपको बता दूं
कि आधार को लेकर के अभी रिसेंटली
गवर्नमेंट की तरफ से एक न्यू आधार की
एप्लीकेशन लांच करी गई है। यह एप्लीकेशन
बड़े कमाल की होने वाली है। इसके अंदर कई
सारे यूनिक फीचर जोड़े गए हैं और अभी आधार
कार्ड के अंदर करेक्शन करने के लिए यह नए
फीचर आने वाले हैं। जिसके जरिए आप अपने
आधार कार्ड के अंदर बड़े-बड़े करेक्शन कर
पाओगे। यानी कि नाम में करेक्शन करना या
फिर डेट ऑफ़ बर्थ के अंदर करेक्शन करना एक
बहुत बड़ी चीज मानी जाती है आधार के अंदर।
खास करके आप लोग जानते हो डेट ऑफ़ बर्थ को
लेकर के लिमिट क्रॉस हो जाती है। इस तरीके
की प्रॉब्लम लोगों को फेस करनी पड़ती हैं।
इसको लेकर के
यूआईडीए की तरफ से एक बहुत बड़ा एक्शन
लिया जा रहा है जिससे कि बहुत सारे भारत
के नागरिकों को इसके जरिए हेल्प मिलने
वाली है। तो वो एक्शन क्या लिया जा रहा
है? अभी आधार कार्ड में सबसे मेन चीज
लोगों को चैलेंज यह फेस करना पड़ रहा है
और यह गवर्नमेंट को भी एहसास है कि आधार
सेवा केंद्र की कमी काफी है और आधार सेवा
केंद्र पर अक्सर हमें जाने की जरूरत पड़
जाती है। जब भी कोई मॉडेटरी आधार के अंदर
हमें अपडेट कराना हो या फिर नाम के अंदर
करेक्शन कराना हो, डेट ऑफ़ बर्थ में
करेक्शन कराना हो, मोबाइल नंबर अपडेट
कराना हो, तो इन करेक्शन को कराने के लिए
आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है।
जहां पर आपको लंबा समय इंतजार करना पड़ता
है, वेट करना पड़ता है और सेंटर भी आज की
डेट में काफी लिमिटेड है इनके। तो आपको यह
भी सबसे बड़ा चैलेंज फेस करना पड़ता है।
मैंने यह खुद नोटिस किया है और आप लोगों
ने भी कभी ना कभी इस चीज को नोटिस किया
होगा कि आधार सेवा केंद्र पर लोग सुबह
7:00 बजे से लग जाते हैं और सेंटर ओपन
होता है 10:00 बजे और 4 5:00 बजे तक आप
खड़े रहते हो तब भी कई बार ऐसा होता है कि
आपको घर वापस आना पड़ता है। तो यह यूआईडीए
की तरफ जो अभी एक्शन लिया जा रहा है इससे
बहुत सारा काम आपका घर बैठे हो पाएगा और
यह पहले भी मुझे एहसास नहीं था कि
गवर्नमेंट ऐसा कर पाएगी क्योंकि इससे पहले
कई बार गवर्नमेंट ने ये कहा है लेकिन तब
तक गवर्नमेंट की तरफ से यह नहीं कहा गया
था कि यह काम कैसे करेगा क्योंकि जब हम
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को अपडेट करने
की बात करते हैं या फिर नेम में करेक्शन
करने की बात करते हैं डेट ऑफ़ बर्थ में
चेंजेस करने की बात करते हैं तो इसमें एक
सबसे बड़ी चीज जुड़ जाती है सिक्योरिटी
क्योंकि आधार हमारा सारा हर जगह पे आज की
डेट में लगता है। चाहे सरकारी योजना का
लाभ लेना हो या फिर कहीं पर भी हमें अपनी
आइडेंटिटी साबित करना हो। तो ऐसे में इसकी
सिक्योरिटी का भी एक कंसर्न उठता है कि
कोई भी अगर हमारे आधार कार्ड से मोबाइल
नंबर अपडेट कर पाएगा तो हमारे आधार कार्ड
का मिसयूज भी हो सकता है। अब इसी को लेकर
के गवर्नमेंट की तरफ से कहा गया है कि जो
हम प्लान यूज़ करने वाले हैं रिसेंटली
यूआईडी के जो सीईओ हैं भुवनेश कुमार
इन्होंने एक पडकास्ट के अंदर बोला था कि
आधार कार्ड के अंदर आप अपना मोबाइल नंबर
या फिर ईमेल आईडी अपडेट करना है या फिर
अपना नेम करेक्शन करना है। आपको अपने डेट
ऑफ़ बर्थ के अंदर चेंजेस करना है। ये भी घर
बैठे हो पाएंगे और वो होंगे कैसे? तो इसके
लिए एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है जो कि
होगा फेशियल ऑथेंटिकेशन।
फेस ऑथेंटिकेशन
रिसेंटली हमारा वो वीडियो आपने अगर देखा
है आयुष्मान भारत योजना के अंदर हेल्थ
कार्ड कैसे बनाते हैं जिसमें ₹5 लाख तक का
मुफ्त ट्रीटमेंट की जो फैसला मिलती है
जिसके अंदर कुछ इस तरीके का फेस
ऑथेंटिकेशन होता है। वही फेस ऑथेंटिकेशन
यूज़ होने वाला है। कहां पर? आधार कार्ड
से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए।
साथ ही में नाम वगैरह करेक्शन करने के
लिए। तो यह अब यह पक्का साबित हो चुका है
कि यह करेक्शन सच में होंगे। ऑनलाइन आप कर
पाओगे। कैसे करना है? हम आगे बात करेंगे।
सबसे पहले तो आप यहां पर देखोगे कि मोबाइल
नंबर अगर आप अपडेट करोगे तो किस तरीके से
प्रोसेस काम करेगा। तो आधार कार्ड की जो
न्यू एप्लीकेशन होगी इसके अंदर यह फीचर
मिलेगा। जहां पर आपको आधार के जरिए लॉगिन
करना है। आपको फेस ऑथेंटिकेशन या फिर
मोबाइल ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करना है।
देन आप अपना जो भी नया मोबाइल नंबर
रजिस्टर करना चाहते हो आधार कार्ड से आपको
यहां पर दर्ज करना है और ओटीपी के जरिए
वेरिफिकेशन करना होगा। नए नंबर पर आएगा और
देन फेसिल एथिकेशन करोगे। अगर ओटीपी
रजिस्टर नहीं है तब भी इसके जरिए हो जाएगा
और ₹50 के फीस करेक्शन करने के लिए ऑनलाइन
पेमेंट करनी होगी और इसके बाद में आपको जो
अपडेट का यूआरएल नंबर है वो प्रोवाइड हो
जाएगा जिसके जरिए हम अपनी एप्लीकेशन को
ट्रैक भी कर सकते हैं। तो यह कुछ इस तरीके
से प्रोसेस काम करेगा फेशियल ऑथेंटिकेशन
के जरिए यह काम होने वाला है। तो यह हो
गया। अब हम बात करते हैं कि अगर आपको अपने
आधार कार्ड के अंदर नेम में करेक्शन करना
है तो वह कैसे काम करेगा? तो नेम में
करेक्शन करने को लेकर के पहले से ही बहुत
सारी प्रॉब्लम्स लोगों को फेस करनी पड़... -